कोरबा @जेसीसी सस्दयों द्वारा एसईसीएल माइंस में कोयला चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक से की जाएगी शिकायत

Share


कोरबा,22 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।
एसईसीएल सुराकछार परियोजना में कोयला चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। प्रतिदिन 100 से अधिक चोर खुलेआम कोयला चोरी कर ले जाते है। इस तरह की घटनाएं प्रबंधन के सिरदर्द बनी हुई है। कई प्रकार के आरोप इसे लेकर लग रहे हैं, इसलिए ट्रेड यूनियनों ने इसे लेकर कोरबा के पुलिस अधीक्षक से जल्द मिलकर कई तथ्यों की जानकारी देना तय किया है। कोयला चोरी रोकने में सुरक्षा विभाग नाकाम साबित हो रहा है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ होने से सुरक्षा कर्मी रोक नहीं पाते है। जिसको देखते हुए एसईसीएल प्रबंधन ने जेसीसी सस्दयों की बैठक बुलाई। बैठक में दीपेश मिश्रा, ए विश्वास, संदीप राय, किशोर सिन्हा, अनूप सरकार, जनक दास पूरी, श्रीनिवास स्वाई उपस्थित थे। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि कोयला चोरी की घटनाएं कई वर्षो से हो रही है। सुरक्षा कर्मियों कर भारी कमी होने के कारण प्रबंधन को पुलिस का सहयोग लेना है। एसपी से मुलाकात कर उनसे शिकायत की जा जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply