रंगदारी के लिए कंपनी कार्यालय के बाहर चलाई थी गोली,
शूटरों से पिस्टल व जिंदा कारतूस किया जप्त
रायपुर,22 फ रवरी 2023 (ए)। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 3 गैंगस्टर को गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दे की कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के साथी गैंगस्टर मयंक सिंह के 3 अंतर्राज्यीय शुटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर खौफ पैदा करने गोली चलाने की घटना को अंजाम देते थे। मामला सिविल लाइन थाना इलाके के शंकर नगर स्थित आर.के.टी.सी. कम्पनी का है जहां सुरक्षा गार्ड पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमले की घटना को शूटरों ने अंजाम देकर फरार हो गए थे।सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजो तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को हरियाणा, मध्यप्रदेश एवं मुम्बई से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया की आर.के.टी.सी. कम्पनी के मालिक को डराने एवं पैसे की रंगदारी के लिये इस घटना को उन्होंने अंजाम दिया था। आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को हरियाणा पुलिस की सहायता से फतेहाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया जा रहा है । वही आरोपी बलविंदर सिंह को बुराहनपुर पास पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन से एवं आरोपी आशीष निकम को नवघर मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से नग पिस्टल सहित जिन्दा कारतूस जप्त किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला की गैंगस्टर मयंक सिंह मलेशिया के मोबाईल नम्बर से आरोपियों को कॉल करके अपने लोकल नेटवर्क के माध्यम से आरोपियों को दोपहिया वाहन, पिस्टल मय कारतूस उपलब्ध कराकर घटना को अंजाम दिया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि गैंगस्टर मयंक सिंह अंतर्राष्ट्रीय कॉल करके हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को उक्त घटना को अंजाम देने हेतु 2 लाख रूपये में सौदा किया था। पैसे के लालच में आकर हैरी ने अपने अन्य 2 साथियों के साथ रायपुर शंकर नगर स्थित आर.के.टी.सी. कम्पनी के ऑफस में सुरक्षा गार्ड के ऊपर गोली चलाकर घटना को अंजाम दिये थे।
गैंगस्टर अमन साहू और मयंक सिंह ने पहले भी आर.के.टी.सी. कम्पनी को निशाना बनाकर रंगदारी की मांग के लिए प्रकार के घटनाओं को दिया गया था। अमन साहू के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गुर्गों द्वारा रंगदारी हेतु इस प्रकार की घटनाओं को लगातार अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …