रायपुर/ लोरमी,@छात्रावास से रातभर गायब थीं 6 बच्चियां

Share


भूखे-प्यासे धरने पर बैठे आदिवासी स्टूडेंट्स, स्कूल में लटका ताला, अधीक्षक-अधीक्षिका को हटाने की मांग
रायपुर/ लोरमी,22 फ रवरी 2023 (ए)। मुंगेली जिले में आदिवासी छात्रावास सुरक्षित नहीं हैं. बिना परमिशन के छात्रावास से छात्राएं गायब हो जा रही हैं. जिम्मेदार नींद में हैं. कभी भी कोई अनहोनी का खतरा है. 6 छात्राओं का अचानक बिना किसी को बताए गायब हो जाना अधीक्षिका को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. अधीक्षिका और प्रिंसिपल की लापरवाही के मद्देनजर छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बालक छात्रावास अधीक्षक, बालिका छात्रावास अधीक्षिका रीता डिंडोरे को हटाने की मांग पर आदिवासी छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं. बालक छात्रावास अधीक्षक, बालिका छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि आदिवासी छात्राएं प्रिंसिपल पीडी धु्रव।
दरअसल, ये पूरा मामला लोरमी के बंधवा स्थित एकलव्य विद्यालय का है. जहां जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आदिवासी छात्र हॉस्टल का घेराव कर दिए हैं. अधीक्षिका को हटाने की मांग कर रहे हैं. प्रधानपाठक पर बिना अनुमति के आधा दर्जन छात्रों को मेला घुमाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि 6 छात्राएं रात भर छात्रावास से गायब थीं. आदिवासी छात्राएं सुबह हॉस्टल पहुंचे थे. अधीक्षिका ने छात्रों के प्रवेश करने पर रोक लगा दिया था. घंटों बवाल के बाद विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से बच्चों हॉस्टल में प्रवेश दिलाया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply