प्राप्त किया यूनी रैंक में पहला स्थान
रायपुर ,22 फ रवरी 2023 (ए)। दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त 13600 से अधिक विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की समीक्षा रैंकिंग करने वाली संस्था यूनी रैंक ने शैक्षणिक वर्ष 2022 -2023 के लिए भारत के 889 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है।
इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित व टॉप उच्च शैक्षणिक संस्थानों की सूची में नवा रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान मिला है। दूसरी ओर देश के सर्वोत्कृष्ट 150 विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 122वां स्थान प्राप्त हुआ है।
आईटीएम विश्वविद्यालय की महानिदेशक सुश्री लक्ष्मी मूर्ति ने इस उपलब्धि पर कहा कि देश की आईआईटी, आईआईएम,एम्स, एनआईटी,केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय को वृहद समीक्षा में शामिल करते हुए यह रैंकिंग निर्धारित की गई है।
इस स्पर्धा में आईटीएम विश्वविद्यालय का राज्य के विश्वविद्यालय की श्रेणी में अव्वल स्थान पर आना यहां की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रख्र की सर्व स्वीकार्यता को वैश्विक स्तर पर प्रमाणित करता है।
गौरतलब है कि यूनिरैंक विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के चयन मानदंड में उन्ही उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल करता है जो केंद्रीय और राज्य सरकार के अंतर्गत मंत्रालय ,आयोग, परिषद आदि से संबद्ध होने के साथ कम से कम चार साल की स्नातक डिग्री (स्नातक डिग्री) या स्नातकोत्तर डिग्री (मास्टर या डॉक्टरेट डिग्री) केवल परंपरागत या ऑफलाइन माध्यम से ही संचालित करता हैं।
आईटीएम विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक डॉ. यासीन शेख ने कहा कि ट्रिपलआईटी, एम्स, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे अग्रणी संस्थानों की टॉप बीस सूची में आईटीएम विवि का प्रथम स्थान मिलना सबके लिए गौरव की बात है।
नई शिक्षा नीति के परिपालन में आउटकम बेस्ड एजुकेशन, स्टूडेंट प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए आईटीएम विश्वविद्यालय ने प्रदेश में नया मुकाम हासिल किया है।
आईटीएम विश्वविद्यालय इसके पहले भी विगत तीन वर्षों में आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर को यूनी रैंक की एकडेमिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलता रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सेल (आईआईसी 3.0) के वार्षिक परफॉरमेंस रिपोर्ट (वर्ष 2021) में आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार (4) स्टार रेटिंग के साथ शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया था।
