सूरजपुर,@अज्ञात बालिका गुमशुदा

Share


सूरजपुर,21 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के जानकारी अनुसार ग्राम तेलगंवा, थाना भटगांव, जिला सूरजपुर की एक बालिका जो मानसिक रूप से बोल नहीं पाती है। इषारे से ही कुछ बता पाती है। और एक आंख (दाहिने) से बिल्कुल कम दिखाई देता है। अज्ञात बालिका की कहीं पता नहीं चला रहा है। बालिका को ग्रामीणों द्वारा सूचना पर चाईल्ड लाईन ओड़गी के बाल कल्याण समिति के समक्ष 4 अप्रैल 2020 को प्रस्तुत किया गया था। संबंधित की जानकारी मिलने पर आप अपने अधिकार क्षेत्रांतर्गत में पतासाजी करें। जानकारी मिलने पर थाना भटगांव, नियंत्रण कक्ष सूरजपुर या पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर को क्रमशः 9009382323, 7987721889, 07775-266501, 07775-266579 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचित करंे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर किया जवारा विसर्जन

Share अंबिकापुर, 07 अप्रैल 2025 b(घटती-घटना)। चैत्र नवरात्र के दशमी तिथि पर जवारा विसर्जन कार्यक्रम …

Leave a Reply