हैदराबाद,@चार साल के मासूम को कुत्तों ने बेरहमी से नोचा

Share


गर्दन से पकड़ा और हुई मौत
हैदराबाद,21 फरवरी 2023 (ए)।
बीते कई महीनों से कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। देश भर के कई राज्यों से इंसानों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। कभी किसी सोसायटी तो कभी सड़क पर ही पालतू और आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। ऐसा एक दर्दनाक मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां सड़क पर बैठे तीन कुत्तों ने चार साल के एक मासूम को नोच-नोच कर मार डाला।
वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्चा सड़क पर अकेला जा रहा था तभी तीन कुत्ते उसके आस-पास दौड़ने लगे। बच्चा उनसे डरकर जैसे ही भागने लगा, कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। पहले कुत्तों के धक्के से बच्चा गिर गया और जैसे ही वो गिरा कुत्तों ने उसकी गर्दन पकड़कर उसे घसीटना शुरु कर दिया। सभी कुत्ते एक साथ मिलकर उसे नोचने लगे और उसे कार के नीचे ले गए जहां उसे बुरी तरह से नोच दिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply