अंबिकापुर,@तीन-अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

Share


अंबिकापुर,21 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ाब निवासी 18 वर्षीय मुकेश लकड़ा पिता रामधनी लकड़ा सोमवार की रात को घर के बाहर सड़क पर टहल रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है। भिट्टीकला निवासी 70 वर्षीय सोरन राजवाड़े सोमवार की रात को अपने पुराने घर से नए घर पर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में माझापारा प्राइमरी स्कूल के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। वहीं तीसरी घटना सोनगरा की है। भागमति पति टेबलू उम्र 55 वर्ष सोमवार को बाइक से अपने बेटे के साथ कहीं जा रहा थी। रास्ते में वह बाइक से अचानक गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply