अंबिकापुर@फर्जी बिल बनाकर अवैध कोयला परिवहन करने पर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Share

अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर ईट भट्टा मे खपाने की थी योजना
सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे खनिज तस्करो पर की जा रही सख्त कार्यवाही

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,20 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।घटना दिनांक को सरगुजा पुलिस एवं खनिज विभाग को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 6300 मे कोयला लोड कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध परिवहन कर रायगढ़ खरसिया ना ले जाकर शहर के भिट्टीकला के ईट भट्टा मे ट्रक खड़ा कर अनलोड किया जा रहा हैं।
    मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे तत्काल अवैध परिवहन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.),पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फि़रदौशी द्वारा खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 6300 को मौक¸े से पकड़ा गया।
    दौरान कार्यवाही उक्त कोयले का मालिक बबलू उफऱ् मुकेश अग्रवाल साकिन अम्बिकापुर एवं ओम प्रकाश तिवारी मुंशी द्वारा कोयला को दूधीचूआ मध्यप्रदेश कोयला खदान से लोड कर अम्बिकापुर लाय थे, जो ट्रक मालिक द्वारा उक्त कोयला का फर्जी बिल बनाकर भिट्टीकला ईट भट्टा मे अनलोड करने हेतु रखा गया था, जो कोयला का अवैध परिवहन कर लाभ अर्जित करने के उद्देश्य होने पर सदर धारा 420, 34,379, 407 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के ऊपर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
    संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फि़रदौशी, आरक्षक अतुल सिंह, सीनू फि़रदौशी शामिल रहे।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply