????????????????????????????????????

अम्बिकापुर,@23 वे राष्ट्र कथा शिविर में शामिल हुए जिले के 27 सदस्यीय दल

Share


अम्बिकापुर,20 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सहायक आयुक्त श्री जेआर नागवंशी के मार्गदर्शन में 27 सदस्यीय टीम गुजरात के जिला राजकोट में श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 23 वे राष्ट्र कथा शिविर में शामिल हुए। यह शिविर गुजरात के राजकोट जि़ले के प्रांसला गाँव में आयोजित किया गया था। दल में जिला के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का चयन इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया गया था। इस शिविर में भारत के लगभग सभी राज्यों से चयनित युवा सम्मिलित हुए। शिविर से वापस आकर बच्चों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव से सौजन्य मुलाक¸ात कर अपने अनुभव साझा किए।
इस शिविर में छाीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के युवा भाग लेने के लिए पहुँचे थे। शैक्षणिक भ्रमण में शामिल कुमारी वन्दिता भगत ने बताया कि शिविर में हमें समय के सदुपयोग और अनुशासन से रहने के उपाय बताए गए। हमे इस तरह कि आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। युवाओं के कौशल उन्नयन से संबंधित विषयों पर विशिष्ट अतिथियों के द्वारा जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अनुसंधान अधिकारी श्री डी पी नागेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply