प्रतापपुर@ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया

Share

प्रतापपुर,20 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान प्रतापपुर लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव व अन्य की उपस्थिति में मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के स्वेच्छानुदान मद से विभिन्न नृत्य को सहयोग राशि देने की घोषणा की गई।
अभियान के तहत पदयात्रा हरिहरपुर, परमेश्वरपुर, मटीगड़ा तथा सिंगरी में की गई,कुमार सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने एक एक मोहल्ले में पदयात्रा की और ग्रामीणो से जनसम्पर्क किया।यह अभियान चलाने का उद्देश्य बताते हुए ग्रामीणों को भाजपा की देश और जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया।इन गांवों में भ्रमण के दौरान उन्होंने हरिहरपुर में 14 लाख, परमेश्वरपुर यहां पर भी 15 लाख, माटीगड़ा में 14 लाख तथा ग्राम पंचायत सिंगरी में 15 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया।ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक शाला सिंगरी में नवीन भवन निर्माण का आश्वासन दिया गया तथा सुग्गा और शैला नृत्य दल को स्वेच्छानुदान मद से दस दस हजार की सहयोग राशि देने की घोषणा की गई।अभियान के दौरान आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कुमार सिंह देव ने ग्रामीणों से कहा कि केंद्र में मोदी सरकार की अक्षमता, जन-विरोधी नीतियाँ, विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति के कारण देश में गंभीर बेरोजगारी, महंगाई, विाीय संकट है,देश में आर्थिक बर्बादी की स्थिति निर्मित हो गई है।उन्होंने कहा कि देश राजनेता नहीं बल्कि उद्योगपति चला रहे हैं,समय आ गया है कि इस विकट स्थिति से देश को बचाने हम सब एकजुट हों और केंद्र की भाजपा सरकार को सबक सिखाते हुए उखाड़ फेंके।उन्होंने कहा कि आप केंन्द्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार के कामों को याद कीजिये,चारों तरफ विकास ही विकास था,सरकार में आमजनता की भागीदारी होती थी और देशहित में काम होते थे।वर्तमान में छाीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भी कांग्रेस की नीति के अनुरूप काम करते हुए प्रदेश के चहुमुखी विकास और यहाँ स्वाभिमान में लिए काम कर रही है।हमारे विधायक और मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने हमेशा प्रतापपुर की चिंता की और यहां को लेकर अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से किया है जिस कारण प्रतापपुर की पहचान पूरे राज्य में है।यहां के विकास और जनता को सुविधाएं उपलध कराने बड़े शासकीय कार्यालय,स्कूल कॉलेज खुलवाए,सड़क पूल पुलियों का निर्माण कराया।इन चार सालों में भी उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में क्षेत्र को विकास की कई सौगातें दी हैं जो आने वाली पीढ़ी का भविष्य गढ़ने का काम कर रही हैं।उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का उद्देश्य आप सभी को संगठित करना है और जिस तरह का समर्थन हमें मिल रहा है अगली सरकार आपकी,कांग्रेस की होगी।इस दौरान लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बनवारीलाल गुप्ता,एसईसीएल में मंत्री प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बीजू दासन, मनोज सिंह,रामप्रवेश यादव, सेक्टर प्रभारी रनसाय,अदुल मजीद, सुखलाल देवांगन, जगरनाथ, मंडी अध्यक्ष शिवनंदन पैकरा,अशोक, उदयभान, चारों ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply