सूरजपुर@निगरानी के लिए अधिकारियों को फुर्सत नहीं

Share


ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद सरकारी भवन बन रहे लाल ईंटों से

  • ओेंकार पाण्डेय –
    सूरजपुर,20 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर सहित ग्रामीण अंचल में प्रशासन द्वारा कराये जा रहे कंस्ट्रक्सन कार्य में अनिमियता बरती जा रही है। सम्बंधित निर्माण एजंसियों व ठेकेदारों द्वारा शासन की नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इससे अधिकारी-कर्मचारियों की भी कार्यशैली को प्रश्नचिन्ह लग रहा है। उल्लेखनीय है कि शासन-प्रशासन द्वारा जब भी कोई भी निर्माण कार्य का वर्क आर्डर जारी किया जाता है, जहां निर्माण कार्य की लागत के अनुसार राशि स्वीकृत की जाती है। किन्तु ठेकेदार व अधिकारियों की मिली भगत के चलते व ज्यादा कमाई के चक्कर में निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। यही कारण है कि कई निर्माण कार्य समय से पहले ही जर्जर हो हो रहे है। कई तो निर्माण होने के बाद भी हैंड ओवर नही हुआ है और जर्जर हालत हो गई है। ठीक ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचिरा में देखने को मिला है यहां अतिरिक्त कक्ष भवन का निर्माण किया जा रहा करीब 9 लाख की लागत से निर्माण हो रहा है, जहां ठेकेदार कमाई के चक्कर में फ्लाईऐश ईंट की जगह गारा मिट्टी के लाल ईंट से निर्माण किया जा रहा है। यही नही ठेकेदार भी लाल ईंट में ऊपर से सीमेंट का लेप लगाकर लाल ईंट को छुपाने की कोशिश करते हुए देखे जा सकते है। मिट्टी का ईट का उपयोग कर रहा है खर्च करने की राशि बचाई जा रही है। यही नही ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण भी किया जा रहा है भवन को समतल करने अवैध तरीके से भी मुरूम का उत्खनन कर राजस्व के भी चूना लगाने पीछे नही हट रहे यहां अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करना व लाल ईंट पर रोक लगाने पहल नही करना मिली भगत की ओर भी ईशारे करती है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा लाल ईट पर प्रतिबंध कर दिया गया है। कोई भी निर्माण कार्य में फ्लाईऐश का ही उपयोग करने जोर दिया जा रहा है। इससे शासन का राजस्व का ही नुकसान हो रहा है।
    कई बार जिला पंचायत सीईओ व जनपद सीईओ को फोन किया गया लेकिन फोन उठाना उचित नहीं समझते
    संबंधित जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम व जनपद पंचायत सीईओ आकांक्षा त्रिपाठी से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश किया गया पर उन्होने मोबाईल रिसीव नही किया. जिससे उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका।

Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply