- संवाददाता –
अंबिकापुर,20 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में हुई। बैठक में सरगुजा जिले से कॉंग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में बतौर स्वयंसेवक एवं खुले अधिवेशन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के सहभागिता को लेकर विचार किया गया। गौरतलब है कि 24 से 26 फरवरी तक नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। अधिवेशन में बतौर स्वयंसेवक शामिल होने के लिए कांग्रेस के काफी कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति दी थी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 30 कार्यकर्ताओं का चयन बतौर स्वयंसेवक किया गया है। ये सभी 23 से 26 फरवरी तक अधिवेशन स्थल में पीसीसी के निर्देशानुसार कार्य सम्हालेंगे। 26 फरवरी को आयोजित खुले अधिवेशन में शामिल होने के लिए 1000 कार्यकर्ताओं को सहमति दी गई है। कार्यकर्ताओं के रायपुर में अधिवेशन में शामिल होने के लिए अम्बिकापुर से वाहन व्यवस्था भी की गई है। आयोजित बैठक में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, मधु दीक्षित, हेमंत सिंह, बलराम यादव, नुरुल अमीन सिद्दकी, जगन्नाथ कुशवाहा,सैयद अख्तर हुसैन, शैलेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती सिमा सोनी सहित काफ़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …