नई दिल्ली,@टाइटलर को प्रतिनिधि बनाने पर भड़की भाजपा

Share


कहा-मोहब्बत की बात करने वाले राहुल चला रहे नफरत की दुकान
नई दिल्ली,20 फरवरी, 2023 (ए)।
भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने यह भी सवाल किया कि टाइटलर को एआईसीसी प्रतिनिधि नियुक्त करके कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया, 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सबसे ज्यादा नफरत फैलाने वाले नेता को एआईसीसी का निर्वाचित सदस्य बनाया गया है।
1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों के आरोपी और पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर को एआईसीसी प्रतिनिधि बनाया गया है। जिसके बाद वह अचानक चर्चा में आ गए हैं। भाजपा ने कांग्रेस के इस कदम की आलोचना करते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि टाइटलर को एआईसीसी प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद पार्टी के चरित्र का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस का चरित्र देश में विभाजन और अराजकता पैदा करने वाला है।
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह कार्रवाई उनके नेता राहुल गांधी की हकीकत बयां करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मोहब्बत की दुकान की बात कर रहे थे, वास्तव में वह नफ़रत की दुकान खोल रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने यह भी सवाल किया कि टाइटलर को एआईसीसी प्रतिनिधि नियुक्त करके कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया, 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान सबसे ज्यादा नफरत फैलाने वाले नेता को एआईसीसी का निर्वाचित सदस्य बनाया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसे नेता कांग्रेस की रीढ़ हैं। जब राहुल गांधी की भारत तोड़ो यात्रा राष्ट्रीय राजधानी में पहुंची तो व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए टाइटलर भी मौजूद थे। यह दिखाता है कि राहुल गांधी और जगदीश टाइटलर दो शरीर हैं, एक आत्मा हैं।
कांग्रेस ने एआईसीसी के सदस्यों में किया शुमार
इस साल के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के लिए ने 61 सदस्यों की लिस्ट जारी की है। इसमें जगदीश टाइटलर को भी शामिल किया गया है। यह लिस्ट दिल्ली कांग्रेस द्वारा जारी की गई है। दिल्ली कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट करके पूरी लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में 36 निर्वाचित और 25 सहयोजित सदस्य शामिल हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, अजय माकन, अरविंद सिंह लवली और अलका लांबा शामिल हैं।
नानावटी कमीशन की रिपोर्ट में आया था नाम
बता दें कि जगदीश टाइटलर की गिनती कभी दिल्ली कांग्रेस के बेहद प्रभावशाली नेताओं में होती थी। टाइटलर का नाम सिख विरोधी दंगों की जांच करने वाले नानावटी आयोग की एक रिपोर्ट में आया था। जिसके बाद कई सालों तक कांग्रेस ने उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी थी। फिर कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव के लिए 20 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की थी जिसमें जगदीश टाइटलर को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया था। इससे पहले पार्टी में वो हाशिये पर थे। उन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता था। अब एक बार फिर वे चर्चाओं में हैं।
दंगो में मारे गए थे 3000 से ज्यादा सिख
गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों में तकरीबन 3000 सिख दंगाइयों के हाथों मारे गए थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply