- संवाददाता –
कोरबा19 फरवरी 2023(घटती-घटना)।कोरबा के युवाओं द्वारा बनाया गया गुड मॉर्निंग ग्रुप जो सन 2016 में कोरबा सी.एस.ई.बी ग्राउंड में सुबह मॉर्निंग वॉक में आने वाले युवाओं द्वारा बनाया गया था वर्तमान में करीब 100 युवाओं के साथ आगे बढ़ रहा है एवं जिले में सामाजिक कार्य छेत्रों में ग्रुप द्वारा योगदान दिया जा रहा है ढ्ढ इस ग्रुप में सभी आयु के सदस्य जुड़े हुए हैं द्भजो ग्रुप में जुडकर समाज के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है ढ्ढ इन्हीं सदस्यों में से वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर ध्रुव बनर्जी जो कोरबा शहर के गणमान्य नागरिक होने के साथ-साथ सहर के जाने-माने डॉक्टर भी है , कुछ महीने पहले वह अपना सेवा क्षेत्र कोरबा को छोड़ कर मथुरा वृंदावन सेवा देने के लिए चले गए ढ्ढ इसी तारतम्य में गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया ढ्ढ जिसमें गुडमॉर्निंग ग्रुप के सभी युवा एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा डॉक्टर ध्रुवबनर्जी का विदाई सम्मान किया गया ढ्ढ इस दौरान सदस्यों ने उनके बारे में बताया के एक डॉक्टर का ग्रुप में बने रहना कितना महत्व रखता है पर डॉक्टर बनर्जी का ग्रुप एवं कोरबा छोड़कर जाना अत्यंत दुख का क्षण है इनकी कमी ग्रुप में सदेव रहेगी यहां बताना लाजमी होगा के डॉ बनर्जी बालको हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के बाद वर्तमान में डॉ ध्रुव पैथोलॉजी लेब का संचालन कर रहे थे अब वे मथुरा के वृंदावन सहर में रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे इस आयोजित विदाई समारोह में प्रत्यक सदस्यों ने बढ़-चढकर भाग लेते हुए अपनी नम आंखों सें डॉ बनर्जी को शाल , श्रीफल भेंट कर उनके आनेवाले जीवन के लिए शुभकामनाए दी।
कोरबा@गुड मॉर्निंग ग्रुप ने डॉक्टर ध्रुव बनर्जी
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …