हील द वर्ल्ड फाउंडेशन का डीके सोनी को छत्तीसगढ़ का प्रदेशध्यक्ष भी बनाया गया
-संवाददाता –
बैकुण्ठपुर 19 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा कॉन्सि्टट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश में अलग अलग फील्ड में अच्छा कार्य करने वालो को निमंत्रण दिया गया था जिसमे आरटीआई के छेत्र में छत्तीसगढ़ में अच्छा कार्य करने के कारण डीके सोनी को भी निमंत्रण दिया गया था डीके सोनी के द्वारा छ?ाीसगढ राज्य में आरटीआई कार्यकर्ता के रूप मे अनेको जनहित के कार्य करने के कारण तथा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए सामाजिक और आरटीआई से जनहित के मुद्दो को उठाने, उच्च न्यायालय, और सर्वोच्च न्यायालय में कई जनहित याचिका लगाने के संबंध में किए गए कार्य के कारण ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा डी के सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड 13 फरवरी 2023 को दिल्ली के कॉन्सि्टट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा, जूनियर बिग बी अरविंद अरोड़ा, तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथो डीके सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड दिया गया। जिसके बाद दिल्ली 19 फरवरी 2023 रविवार को वापस आते समय पटना में सोनी समाज व अन्य लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें इस उपलब्धि की बधाई दी गई, इस दौरान जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े, सोनी उत्थान समाज के जिलाध्यक्ष शंकर सोनी, युवा जिला अध्यक्ष सुजीत सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद, आशीष अग्रहरी, अमित पांडे, रामकुमार, राजेश कुशवाहा, विनोद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
हील द वर्ल्ड फाउंडेशन की नींव रखी गई जिसमें डीके सोनी को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करने के कारण मिली डीके सोनी को जिम्मेदारी, ज्ञात हो की हील द वर्ल्ड फाउंडेशन का आगाज हुआ है और डी के सोनी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर कार्य करने के कारण मिली जिम्मेदारी, दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में 13 फरवरी 2023 को हील द वर्ल्ड फाउंडेशन की नींव रखी गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक लोकसभा सांसद सुनील सोनी, ओम जी सोनी डायरेक्टर, एस आर ज्वेलर्स, गुजरात प्रेसिडेंट मोहित हिंदुस्तानी, ह्यूमन प्राइड ग्रुप के चेयरमैन डॉ राकेश गोयल, लायंस क्लब के प्रेसिडेंट डॉ गौरव गुप्ता,केन्या के डिप्टी अंबेसडर पैट्रिक, बीजेपी नेता व फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी मुकेश वर्मा, डॉ रवि कुमार, मिस इंडिया सिमरन आहूजा, छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट एडवोकेट डी के सोनी, मिस यूनिवर्स 2022 हरियाणा शैलजा चौहान, शिव कुमार सोनी, आदि गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी। फाउंडर चेयरमैन सीपी सोनी का कहना है कि उनकी टीम इस सामाजिक संस्था द्वारा समाज सेवा, तथा गरीब, शोषित व पीडि़त व्यक्ति की मदद के साथ-साथ उनको जागरूक भी करना चाहते हैं। वह हर क्षेत्र में जैसे चिकित्सा, शिक्षा ,सांस्कृतिक, गरीब कन्याओं का विवाह, वे मानव अधिकार, कानूनी सलाह आदि सामाजिक उत्थान में कार्य करना चाहते हैं।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …