अंबिकापुर@कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट कर पिता को उतारा मौत के घाट,मां भर्ती

Share


अंबिकापुर,19 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।कलयुगी पुत्र ने रविवार की अहले सुबह डंडे से मार कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। वहीं मां को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुधराम मझवार उम्र 55 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी का रहने वाला था। इसका इकलौता बेटा भरोस शनिवार की पूरी रात गांव में ही था। तीन बजे भोर में घर आया और दरवाजा खोलवाया। मां फुलकुंवर दरवाजा खोली और बेटे से पूरी राह कहां थे पूछी। इससे नाराज बेटा ने मां को मारने लगा और कहा कि सब को जान से मार दुंगा। इस दौरान महिला ने सो रहे पति बुधराम को उठाकर बाड़ी की ओर भागा दिया। इस दौरान सनकी बेटा देख लिया और मोटी लकड़ी से पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव कर रही मां को भी मार कर जख्मी कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार व पड़ोसी पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई जबकि मां का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply