सूरजपुर@गोंडवाना पçलक स्कूल का मना वार्षिक उत्सव

Share


सूरजपुर,19 फरवरी 2023(घटती-घटना)।प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी गोंडवाना पçलक स्कूल में उत्सव के रूप में छोटे छोटे बालक बालिकाओं के द्वारा कर्मा नृत्य,शैला, सुआ, नाटक, रिकार्डिंग डांस, कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति किया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के बारे में अवगत कराया।कि शिक्षा जीवन का एक अंग है। जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चों के नृत्य से खुश होकर सरुता के द्वारा सभी को संमानित पुरुस्कार, दिया और गेट, शौचालय के लिए सिमेट,ईटा, देने का घोषणा किया है।और कार्यक्रम में एक आलमारी सहयोग दिये है। सरुता के कार्य को देखकर समस्त ग्राम वासियों ने काफी प्रशंसा करते हुए बधाई दिये। और इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष धरम सिंह सरुता, बहादुर सिंह सरुता, नितिश कुमार केवट, मजदूर कांग्रेस इंटक जिला महामंत्री,जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह ओरकेरा ,शिव मंगल सिंह मोरा ,रविनारायण सिंह आरमो , गणेश, उमेश्वर सिंह, हरनारायण, देवब्रत,जीतन राम,राम प्रसाद मरकाम, घरभरन, मोहन सिंह,सकल सिंह, घनश्याम मरावी, कन्हैया लाल, लक्ष्मी सिंह,मनी राम,ईशाक ख़ान,बरकत ख़ान,मनोहर,भागवत,राम दिन, चेतन ठाकुर, सोनकेलिया सरुता, रविन्द्र, लक्ष्मी सिंह,किरन सिंह,गीता ठाकुर,भदर सिंह, पिन्टु,विनय दास,और स्कूल स्टाफ, प्रधान पाठक शिवपाल दास,कौशिल्या पोया, अनिता सरुता, नमिता ,स्वाती सरुता, व कार्यक्रम का संचालन दिपक कुमार सोनी के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply