गोपालगंज@पेट दर्द से तड़प रहा था कैदी

Share


जांच के दौरान डॉक्टरों को मिली ऐसी चीज कि उड़ गए होश
गोपालगंज ,19 फ रवरी 2023 (ए)।
बिहार के गोपालगंज में पेट दर्द से परेशान कैदी की जांच कर रहे डॉक्टर भी उस समय हैरान रह गए जब उसके पेट में मोबाइल का पता चला। यह कैदी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 3 साल से जेल में बंद है।
पेट दर्द से परेशान इस कैदी को जेल प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने कहा कि कैदी की एक्सरे जांच में मोबाइल जैसा आकार का कुछ सामान दिखा। अब मरीज का ऑपरेशन कर इस मोबाइल को निकाला जाएगा। इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है।
हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि जेल में कैदी के पेट से मोबाइल निकला हो। इससे पहले 2022 में हत्या, लूट और डकैती के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद कैद एक व्यक्ति के पेट में 5 मोबाइलों का पता चला था।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply