लेह ,19 फ रवरी 2023 (ए)। ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने रविवार को लद्दाख के नए लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) के रूप में शपथ ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन कोटेश्वर सिंह ने लेह में राज निवास में मिश्रा को पद की शपथ दिलाई। समारोह में जस्टिस ताशी रबस्तान और लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल भी मौजूद थे। बाद में मिश्रा को लद्दाख पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मिश्रा भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (हृस्त्र) के काउंटर हाईजैक फोर्स के पूर्व कमांडर हैं, जिन्हें ब्लैक कैट कमांडो के नाम से भी जाना जाता है। 33 साल से अधिक के शानदार करियर के बाद, मिश्रा 31 जुलाई, 1995 को सेना से सेवानिवृत्त हुए और 3 अक्टूबर, 2017 को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला। भारत के राष्ट्रपति ने 12 फरवरी को राधा कृष्णन माथुर का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद 83 वर्षीय मिश्रा को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया। मिश्रा पहले अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे और माथुर के बाद लद्दाख के दूसरे एलजी हैं, जिन्होंने 31 अक्टूबर 2019 से 11 फरवरी 2023 तक तीन साल तक सेवा की।
