गरियाबंद /देवभोग@छत्तीसगढ़ की बेटी ने उड़ीसा के जूनियर ग्रूप में उड़ीसा टॉप 2 में जगह बनाकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया

Share


गरियाबंद /देवभोग ,18 फ रवरी 2023 (ए)। हुनरमंद होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और अगर बेटियां हुनरमंद होती है तो बात बहुत खास हो जाती है ।ग्राम मुंगझर देवभोग जिला गरियाबंद रिटायर्ड शिक्षक प्यारेलाल कश्यप की नातिन प्रतिमा कश्यप बहुमुखी प्रतिभा की धनी है जो कि पढ़ाई के अलावा मोटिवेशन लेखन, पेंटिंग, मेहंदी कला और स्पोर्ट्स में भी एक्सपर्ट है। यह ब्रिलियंट बेबी उड़ीसा के प्रसिद्ध एल निशी मिशन स्कूल कुटरू धरमगढ़ में कक्षा पांचवी की छात्रा है।
इस छात्रा ने उड़ीसा एवं उड़ीसा बॉर्डर से लगे छत्तीसगढ़ अंचल के बीच प्रसिद्ध कालाहांडी उत्सव जो कि प्रतिवर्ष जनवरी में धरमगढ़ शहर में 3 दिनों तक मनाया जाता है जिसमें उडç¸या कल्चर के लोक नृत्य ,लोक कला, नृत्य गायन सहित अनेक राज्य स्तरीय कार्यक्रम चलते हैं ,यहां पर राज्यस्तरीय विद्यार्थियों के लिए जूनियर और सीनियर ग्रुप में पेंटिंग ,खेलकूद सहित अनेक कार्यक्रम होते हैं ।इस वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह तीन दिवसीय उत्सव जो कि दिनांक तीन -चार- पांच जनवरी को हुआ था इसमें प्रतिमा कश्यप ने पेंटिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेकर पूरे उड़ीसा राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार ,समाज, गांव, अंचल और प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रतिमा का लक्ष्य आईएएस बनना एवं लेखन कार्य मेभी एक्सपर्ट है
बेबी प्रतिमा से जब विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने उनके लक्ष्य के बारे में पूछा तो बेहद आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि मेरा लक्ष्य आईएएस बनना है इसके अलावा बेबी प्रतिमा मोटिवेशन के बेहतरीन कोटेशन भी लिखती है खासकर अंग्रेजी में। स्वभाव से बेहद शर्मीली बेबी प्रतिमा के शिक्षक पिता टिकेश कश्यप एवं माता श्रीमती हरावती कश्यप ने बताया कि इनकी बेटी एकांत में खामोशी से पढ़ाई करती हैं और अपनी कला को निखारने में लगे रहती है।
बेटी प्रतिमा को बधाई देने वालों का लगा तांता
बेबी प्रतिमा की सफलता पर जिसका रिजल्ट अभी कुछ दिन पूर्व आया था स्थानीय विधायक डमरु धर पुजारी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रखर वक्ता महेश्वर सिंह कोमर्रा, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धमतरी के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह ठाकुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर के प्राचार्य टीएस सोनवानी, प्रसिद्ध समाजसेवी दवा विक्रेता सुधीर भाई, अंचल के जाने-माने चिकित्सक डॉ डी आर बनर्जी, केआर कश्यप व्याख्याता, लक्ष्मी नारायण अवस्थी वरिष्ठ अधिवक्ता, रमेश साहू वरिष्ठ अधिवक्ता, अविनाश पात्र समग्र सहायक शिक्षक संघ पदाधिकारी, गिरिश बेहरा प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवभोग, गणपत लाल कश्यप प्रधान पाठक ,रतन लाल साहू अकाउंटेंट शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल गोहरापदर रामेश्वर साहू प्रधान पाठक किरण कश्यप युवा व्यापारी गोहे केला ,भोजराज कश्यप युवा व्यापारी गोहे केला, नंदलाल कश्यप अंचल के प्रसिद्ध स्वीट एवं डेली नीड्स मर्चेंट गोहे केला, विकास गोयल युवा व्यापारी उरमाल, देवेश मित्तल युवा व्यापारी गोहरापदर, विकास महेश्वरी युवा व्यापारी झाखरपारा, शैलेश मिश्रा युवा व्यापारी झाखरपारा, बेबी प्रिया तिवारी बेबी आशु तिवारी, बेबी परी मिश्रा, बेबी उपासना तिवारी झाखरपारा सहित अंचल के समस्त लोगों ने बधाई दिया।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply