सुरजपुर,@ भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित तथा संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा प्रायोजित

Share


सुरजपुर,18 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित तथा संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष सात दिवसीय ग्रामीण शिविर ग्राम पंचायत रूनियाडीह में 14 फरवरी से संस्था के प्राचार्य लेफ सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला संगठक प्रो. चन्द्रभुषण मिश्रा, आयोजित की गई है। इस वर्ष के शिविर का थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा है। शिविर के थीम को चरितार्थ करते हुए स्वयं सेवकों ने गावं के युवाओं को जागृत करने का कार्य किये जा रहें है। जिसके तहत् ग्राम पंचायत रूनियाडीह के गोंडपारा, लोहारपारा, पटेल पारा, गौटियानपारा, रजवा रपारा, घसियापारा आदि मोहल्लों के सभी गलियों, नालियों, की साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायत में स्थित सभी हेण्ड पम्पों के आसपास नालियों की सफाई कर आवश्यकता अनुसार सोख्ता गढ्ढों का निर्माण किया गया। ग्राम पंचायत रूनियाडीह में रेणुका नदी के किनारे में बने मंदिर परिसर की सफाई कर इधर-उधर बिखरे ईटों को व्यवस्थित किया गया। इस मंदिर में बनाये जा रहें सावर्जनिक शौचालय निर्माण में स्वयं सेवकों के द्वारा दो दिनों तक श्रम दान किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा में कैरियर कॉउसिंलंग, लक्ष्य निर्धारण आदि विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं के द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया। इस तारतम्य में 17 फरवरी को सेवानिवृत शिक्षक बालकृष्ण राजवाड़े ने छात्रों को बड़े से बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। उन्हों ने कहा की हमें महापूरूषों के सरल व्यक्तिव को अपने जीवन अनुशरण करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओपी राजवाड़े ने छात्रों के जीवन को उन्नतिशील बनाने हेतु शिविर में उन्हें अलग-अलग उारदायित्व सौप कर आत्म विश्वास के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्हें ने स्वयं सेवाकों से कहा की यदि आप में आत्मविश्वास उत्पन्न हो जायेगा तो कठिन से कठिन कार्य की विपरित परिस्थितियों में सम्पन्न कर सकतें हैं। शिविर में प्रति दिवस दिनचर्या अनुसार पी.टी. परेड, योगाभ्यास, खेल-कुद व संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम करंजी के योग शिक्षक श्री सुनिल जायसवाल जी ने अपना महत्वपूर्ण समय देकर छात्रों को योगाभ्यास कराया। ग्राम में प्रतिदिवस जनसर्म्पक कर छात्रों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर लोगों को अवगत कराया तथा अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया। स्वयं सेवकों ने ग्रामवासियों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरणा दी। शिविर को सफल बनाने में ग्रामवासियों के मुखिया इजराईल खान, सरपंच श्रवण कुमार सिंह, उप सरपंच कामेश्वर राजवाड़े रिझम राम राजवाड़े आदि लोगों का सहयोग रहा ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply