ईटानगर@पेपर लीक मामले में प्रदर्शन जारी

Share


आज भी स्थिति तनावपूर्ण,
सरकारी संपत्तियों को पहुंचाया नुकसान
ईटानगर ,18 फ रवरी 2023 (ए)।अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आज भी स्थिति तनावपूर्ण है। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले और प्रदर्शनकारियों की मांगों को लेकर बंद लागू होने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस वैन, दमकल वाहनों और सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है। सुरक्षाकर्मियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। साथ ही लाठी चार्ज भी करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार यानी कल भी राजभवन के सामने दो बार पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए थे। राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों से एपीपीएससी से संबंधित बंद को वापस लेने की अपील की है। एसपी ईटानगर जिमी चिराम ने बताया कि राज्य सरकार ने एपीपीएससी से संबंधित बंद को वापस लेने की अपील की है। साथ ही सरकार ने बंद का आह्वान करने वालों से सरकार के साथ अपनी अन्य मांगों पर चर्चा करने का आग्रह किया है।
भीड़ काफी गुस्से में है, सरकार की बात सुनने को तैयार नहीं। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply