नई दिल्ली@देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट की कोई आसार नहीं

Share


क्रूड ऑयल हुआ सस्ता
नई दिल्ली,18 फ रवरी 2023(ए)। कच्चे तेल की कीमत कम होने के बीच देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आने की फिलहाल उम्मीद नहीं है। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 83.00 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 76.34 डॉलर प्रति बैरल पर है. दिल्ली में आज, 18 फरवरी 2023 भी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है। पेट्रोल में 0.16 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 0.15 से प्रति लीटर की गिरावट आई है. जिसके बाद आज बिहार में पेट्रोल 108.99 रुपए और डीजल 95.65 में बिक रहा है।
कहां कितने दाम
-दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
-मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
-कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
-चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई समेत किसी भी महानगर में पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply