Breaking News

अंबिकापुर,@महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

Share


अंबिकापुर,18 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले भर में सुबह से ही भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। शनिवार की सुबह से ही श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया था जो देर शाम तक चलता रहा। शहर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में श्रद्घालुओं ने जल, दुग्ध, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प से अभिषेक कर भक्तिभाव से भोलेनाथ की पूजा की। शहर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मेले जैसा माहौल था, यहां सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कतार में लगकर भोलेनाथ का पूजा अर्चना की। शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव-गौरी मंदिर, स्टेडियम कांप्लेक्स से लगे निगम के शिव शक्ति मंदिर, शिव मंदिर बौरीपारा, नवापारा के महाकालेश्वर मंदिर, नामनाकला पावर हाउस शिव मंदिर, मायापुर, चांदनी चौक, गांधीनगर, फुंदुरडिहारी, जोड़ा पीपल, दर्रीपारा, केदारपुर सहित शहर के अधिकांश मोहल्लों में छोटे-बड़े शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी।महाशिवरात्रि को लेकर पूजा समितियों व मंदिर समितियों द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण बना था। वहीं शंकरघाट में शौण्डिक समाज द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। वहीं शहर के गांधी चौक, नमनाकला शंकर मंदिर समिति द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया था।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply