ठाणे@महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को मिली अग्रिम जमानत

Share


ठाणे ,17 फ रवरी 2023(ए)। ठाणे की एक सत्र अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड को शुक्रवार को ठाणे नगर निकाय के एक अधिकारी पर हमले के मामले में अग्रिम जमानत दी। नौपाड़ा पुलिस ने ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के सहायक नगर आयुक्त महेश अहेर पर हमले के सिलसिले में बुधवार को आव्हाड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अहेर को पूर्व मंत्री समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया था, जिन्होंने एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें टीएमसी अधिकारी को आव्हाड की बेटी नताशा और उसके पति एलन पटेल को मारने की साजिश रचते हुए सुना जा सकता है और कैसे उन्होंने माफिया को इसके लिए एक ठेका दिया था।
ऑडियो क्लिप ने एनसीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच कड़ी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे जैसे कुछ लोगों ने जांच की मांग की और अंडरवर्ल्ड लिंक को हार्बर (आश्रय) देने के लिए अहेर की बर्खास्तगी की मांग की।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply