कुसमी@पुलिस ने चांगरो ग्राम में लगाया जन चौपाल ग्रामीणों को बाटे जरूरत की साम्रगी

Share


कुसमी, 17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा एवं आम जनता से पुलिस प्रशासन के मेलजोल बढाने के निर्देश पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को दिये गये थे, जिसके पालन में 15-02-2023 को कुसमी अनुभाग के एसडीओपी रितेश चौधरी ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर चांगरो ग्राम में जन चौपाल रात्री विश्राम का कार्यक्रम का आयोजन किया, जहाँ ग्रामीणों के बीच पुलिस प्रशासन की टीम पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीणों का हालचाल जाना, वही एसडीओपी व पुलिस स्टाफ के द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये अभिव्यक्ति कार्यक्रम छोटे बच्चों एवं बेटियों के प्रति सवेंदनशीलता प्रकट करते हुये हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय भाषा मे गांव की जनता को महिलाओं एवं छोटे बच्चों से सम्बंधित अपराध के बारे में समझाया गया, वही कार्यक्रम में आये लोगो को साड़ी गमछा पेन कॉपी भेंट कर मिष्ठान का वितरण किया गया, कार्यक्रम में एसडीओपी रितेश चौधरी,सउनि योगेन्द्र जायसवाल, आर. विपिन एक्का,बंसीधर बेक,सरपंच अवधेश पैकरा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुये।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply