बैकुण्ठपुर@कोरिया का लाल आयुष ने मैनपाट महोत्सव में अपने गायन का दिखाया कमाल

Share


आयुष नामदेव ने मैनपाट महोत्सव में किया अपने गायन का प्रदर्शन

बैकुण्ठपुर 17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया के आयुष नामदेव ने मैनपाट महोत्सव में किया अपने गायन का किया प्रदर्शन, अपर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन सरगुजा ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर आयुष का किया सम्मानीत।
आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14,15,16 फरवरी को मैनपाट महोत्सव का भव्य आयोजन जिला प्रशासन सरगुजा के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के नामी कलाकारों के द्वारा मंच पर प्रस्तुति दी जा रही है, इसी तारतम्य में कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आयुष नामदेव ने मैनपाट महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी है और समा बांधा मैनपाट महोत्सव 2023 के समापन दिवस 16 फरवरी को आयुष नामदेव ने दोपहर 1:30 अपनी प्रस्तुति दी और कोरिया जिले का नाम रोशन किया आयुष नामदेव की प्रस्तुति के बाद जिला प्रशासन सरगुजा के द्वारा आयुष नामदेव को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया, आयुष नामदेव ने अपने गीत के माध्यम से समा बांधा छत्तीसगढ़ी गीत से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की फिर बॉलीवुड गीत अंत में भजन के साथ आयुष नामदेव ने अपने कार्यक्रम का समापन किया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply