अम्बिकापुर,@7 करोड़ की राशि से शहर के सभी गली- मोहल्लों में लगेंगे स्ट्रीट लाई व बिजली खंभे

Share


अम्बिकापुर,17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम के लोक निर्माण और विद्युत विभाग की समीक्षा विभाग के प्रभारी एमआईसी और श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने की। उन्होंने लंबित कामों को गुणवाा के साथ अतिशीघ्र पूरा करने और नवीन कार्यों का प्राक्कलन एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया है।
मैराथन बैठक उपरांत प्रभारी एमआईसी शफी अहमद ने बताया कि 7 करोड़ की राशि से शहर के सभी गली- मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट और बिजली के खम्भे लगाने का योजना है। वार्ड क्रमांक 11, 14, 16 और 46 के तेंदूपारा में 75-75 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। सुभाष नगर में 46.7 लाख की लागत से एक और शहरी गोठान का निर्माण होगा। वहीं ज्ञानस्थली योजनांतर्गत गांधीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल, गोधनपुर, भगवानपुर, केदारपुर, केना बांध, पुलिस लाइन, गंगापुर, नवागढ़, तेंदुपारा, विशुनपुर,गर्ल्स मिडिल स्कूल, नवागढ़, और उरांवपारा मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के लिए 155.56 लाख रुपये का प्रावधान है। गांधीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल सहित गोधनपुर, नगर निगम ,पुलिस लाइन, भगवानपुर, केनाबांध तेंदुपारा और कन्या मिडिल स्कूल में 3-3 लाख रुपये से शौचालय का निर्माण किया जाना है। पुष्प वाटिका योजनांतर्गत सरगंवा वाटर पार्क में गर्डनिंग और लाइटिंग के लिये 35.13 लाख और सेनेटरी पार्क में विभिन्न कार्यों के लिए 26.66 लाख की कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रभारी एमआईसी और श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत नया बस स्टैंड, गौरव पथ, बनारस रोड़ और रामानुजगंज रोड में 193.52 लाख से दुकानों का निर्माण होगा। उन्मुक्त खेल मैदान के तहत नेहरू नगर, विशुनपुर और नवागढ़, श्रीगढ़ में खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव है। हर एक मैदान के लिए 49.51 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने नगर निगम को मिलने वाले विशेष पैकेज के कार्यों का प्राक्कलन भी एक सप्ताह के अंदर तैयार करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने कहा है।
बैठक के दौरान प्रभारी ईई संतोष रवि, एसडीओ राम, दुष्यंत बजाज, प्रशांत खुल्लर, सतीश रवि प्रियंका सहित नगर निगम का तकनीकी अमला मौजूद था।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply