अंबिकापुर,17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।सूरजपुर जिले के खडग़ांवा तिराहा के पास गुरुवार को बाइक अनियंत्रित हो जाने से सवार तीन युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक को मामूली चोट आई थी। जानकारी के अनुसार नरेंद्र पैकरा पिता गया राम पैकरा उम्र 22 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीदमा दर्रीपारा का रहने वाला था। वह गुरुवार को बाइक से अपने साथी 45 वर्षीय गेदा साय व बैजनाथ के साथ बाइक से चिटकीपारा गया था। वहां से तीनों वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में खडग़वां तिराहा के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में गेदा साय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि बैजनाथ को मामूली चोट आई थी।
