नई दिल्ली@एयर इंडिया के पास 370 और विमान खरीदने का ऑप्शन

Share


एयरबस-बोइंग के साथ मेगा डील के बाद बोले अधिकारी
नई दिल्ली ,16 फरवरी, 2023 (ए)।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ ऐतिहासिक सौदे के बाद उनके अधिकारी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदने की डील के बाद उन्हें 370 विमान और खरीदने का विकल्प है।
एक लिंक्डइन पोस्ट में एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक और परिवर्तन अधिकारी निपुन अग्रवाल ने कहा कि आदेश में अगले दशक में एयरबस और बोइंग से खरीदे जाने वाले 470 विमान के साथ 370 विमान और खरीदने का विकल्प है। यह आधुनिक विमानन इतिहास में किसी एयरलाइन द्वारा दिए गए सबसे बड़े विमानों में से एक होगा। एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 840 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसमें 370 विमान हासिल करने का विकल्प भी शामिल है।
गुरुवार को एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह आदेश भारतीय विमानन इतिहास में एक “ऐतिहासिक क्षण” है। एयरलाइन ने कहा कि उसने 470 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है, जिसमें एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमानों की खरीदारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने सीएफएम इंटरनेशनल (सीएफएम), रोल्स-रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ इंजनों के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए भी करार किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बोइंग के साथ हुए इस सौदे को ऐतिहासिक समझौता बताया है। बोइंग के साथ हुई इस डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे और मजबूत होंगे। वार्ता में शामिल लोगों के अनुसार, एयरलाइन द्वारा अब तक का सबसे बड़ी डील करने में महीनों लग गए। यह डील फाइनल होने के बेहद करीब थी, लेकिन फिर भी महीनों लग गए। मंगलवार को इस सीक्रेट डील पर सार्वजनिक रूप से मुहर लगा दी गई। गंभीर बातचीत पिछली गर्मियों में शुरू हुई और क्रिसमस से कुछ दिनों पहले तक जारी रही जब रूपरेखा पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि डीलमेकिंग का केंद्र सेंट जेम्स कोर्ट था, जो लंदन के वेस्ट एंड में बकिंघम पैलेस के पास एक लग्जरी विक्टोरियन होटल है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply