कोरबा,@स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला पंचायत की टीम 59 रन से हुई विजयी

Share


कोरबा,16 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2023 के दूसरे दिन जिला पंचायत एवं उद्यानिकी विभाग के बीच मैच हुआ। उद्यानिकी विभाग की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए जिला पंचायत की टीम को पहले बल्लेबाजी करने आमंत्रित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर की कप्तानी में उतरी जिला पंचायत की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाया। अमित सोनी की कप्तानी में उक्त लक्ष्य का पीछा करते हुए उद्यानिकी विभाग की टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह जिला पंचायत की टीम ने 59 रन से मैच जीत गई। जिला पंचायत एवं उद्यानिकी विभाग के बीच हुए मैच के दौरान जिला पंचायत की टीम से मंजे ने 75 रन बनाया इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और एक चौका लगाया इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply