प्रतापपुर@भारतीय जनता पार्टी ने किया शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निवास का घेराव

Share

  • सोनू कश्यप –
    प्रतापपुर,16 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छाीसगढ़ की जनता के लिए भेजे गए 16 लाख प्रधानमंत्री आवास को प्रदेश के भूपेश सरकार द्वारा रोके जाने के विरोध में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत आज पूर्व निर्धारित समय के अनुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से पार्टी समर्थक एवं ग्रामीण नारेबाजी करते हुए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निवास का घेराव करने निकले उग्र रूप से प्रदर्शनकारियों ने नगर भ्रमण करते हुए कदम पारा ,राजघराना चौक होते हुआ तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निवास पर पहुंचे जहां पर प्रतापपुर पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह ,एसडीएम दीपिका नेताम एवं थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ,सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात थी जहां पुलिस ने सड़क के दोनों ओर मंत्री निवास के बैरिकेडिंग बनाए गए थे वही उग्र प्रदर्शनकारी बैरी केटिंग को तोड़ते हुए एवं पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए बल का प्रयोग के साथ स्थानीय विधायक एवं छाीसगढ़ शासन के मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निवास के आगे पहुंच गए जहां पर पुलिस बल काफी सक्रिय एवं मुस्तैद रहने के साथ पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झूमा झटकी हुई वहीं पुलिस प्रशासन ने उग्र प्रदर्शनकारियों को विधायक निवास के गेट के पास रोक लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं थे तथा सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए तथा पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए समझाश दी इसके बाद उग्र प्रदर्शनकारियों को शांत किया इसके बाद भाजपा के द्वारा बृहद रूप से भोला भवन कांग्रेस
    कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर आम सभा का आयोजन किए आम सभा में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार निकम्मी हो चुकी है तथा गरीबों को मिलने वाला निवास को छीन रहे हैं तथा उन्होंने कहा कि छाीसगढ़ सरकार 4 साल में कुछ भी नहीं किया तथा यह निकम्मी सरकार जनता को गुमराह करते हुए वोट बैंक की राजनीति बना रहे हैं जनता भाजपा तथा जनता को झूठा आश्वासन देते हैं तथा कई भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं कोयला घोटाला बालू घोटाला गोबर घोटाला सहित सैकड़ों मामले सामने है तथा प्रतापपुर क्षेत्र क्या पूरे छाीसगढ़ में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ इसको जनता समझ चुकी है और 2023 में इनको सबक सिखाया जाएगा ।
    भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपुर बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता के आवास का हक प्रदेश की भूपेश सरकार ने रोक रखा है इसके लिए भूपेश सरकार के साथ-साथ इस क्षेत्र के विधायक और मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह बराबर के जिम्मेदार हैं इनके द्वारा प्रदेश की गलत नीतियों जनता के हितों का अनदेखा करते हुए दमनकारी सरकार का साथ दिया जा रहा है और जनता की परवाह नहीं की जा रही है भाजपा की सरकार आते हैं प्रधानमंत्री आवास से वंचित गरीबों का आवास भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बनाई जाएगी।
    पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने छाीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार एवं क्षेत्र के विधायक शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा भूपेश बघेल की सरकार झूठ और फरेब से साा में आई है जनता से किए गए 36 वादों में से कोई भी वादा पूरा नहीं कर सकी है चाहे बेरोजगारों को बेरोजगारी भाा देना हो आंगनबाड़ी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने और नियमितीकरण का वादा हो या किसानों के कर्ज माफी और रोजगार का वादा हो किस किसी भी वादे में राज्य सरकार खरी नहीं उतरी है शिवाय नए नए घोटाले और भ्रष्टाचार और आतंक का साम्राज्य किया जा रहा है प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है पर प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती आज 16 लाख परिवारों का पक्के का आवास जो केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया था प्रदेश की भूपेश सरकार ने रोक रखा है इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ इस क्षेत्र के विधायक जिन्हें क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर क्षेत्र की विकास का जिम्मेदारी सौंपा था वह भी जिम्मेदार हैं अगर उनमें जनता के वोट का थोड़ा भी गरिमा है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और क्षेत्र की जनता से उनका विकास और उनका आवास नहीं दे पाने के लिए माफी मांगनी चाहिए अब इस सरकार के जाने का समय आ गया है प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले इन 16लाख परिवारों का प्रधानमंत्री आवास भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी।
    सभा को पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी भाजपा नेता संतोष सिंह ने सभा को संबोधित किया ।
    इस दौरान प्रेमपाल अग्रवाल सुनील गुप्ता अंबिका जायसवाल अवधेश पांडे भाजयुमो अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश तायल , विकास तिवारी कृष्ण मुरारी शुक्ला सिंहासन सिंह थललाराम, गिरीश गुप्ता राजकुमार गुप्ता पुरंजय मिश्रा अशोक गुप्ता सहित पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह एसडीएम दीपिका नेताम थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चौकी प्रभारी संजय सिंह सेगर चंदौरा थाना प्रभारी शिव खुटे, एसआई नवल किशोर दुबे राजेश तिवारी उप तहसीलदार राधेश्याम तिर्क सहित पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमला सहित भाजपा के कार्यकर्ता आम नागरिक ग्रामीण उपस्थित थे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply