अंबिकापुर ,16 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक जा टकराई। दुर्घटना में कार में सवार एसईसीएल के माइनिंग सरदार, उनकी पत्नी व 5 वर्ष का बेटा घायल हो गया। लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रायपुर रेफर कर दिया है। वहीं माइनिंग सरदार की स्थिति काफी नाजूक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा उम्र 32 वर्ष सूरजपुर जिले के कुम्दा बिश्रामपुर के रहने वाले हैं और कोरबा कुसमुंडा एसइसीएल में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत हैं। ये पत्नी व बच्चे के साथ वहीं रहते हैं। दीपक नाइट ड्यूटी कर गुरुवार की सुबह कार से अपने घर कुम्दा बिश्रामपुर लौट रहे थे। इनके साथ इनकी पत्नी 28 वर्षीय प्रिया, 5 वर्षीय पुत्र रौनक भी साथ थे। उदयपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढ़ाबा के पास जैसे ही पहुंचे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दुर्घटना काफी भीषण होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को कार से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए मडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाजा के लिए तीनों को रायपुर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि दीपक शर्मा की स्थिति गंभीर है जबकि उनकी पत्नी व बच्चे खतरे से बाहर हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …