Breaking News

कोरबा,@कोरबा कलेक्ट्रेट में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दी दबिश

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में कोल स्कैम को लेकर चल रही जांच मैं प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक बार फिर कोरबा में दबिश दी है । सुबह करीब 11ः30 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम कलेक्ट्रेट खनिज दफ्तर में पहुंचकर माइनिंग से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला ढ्ढ जिससे एक बार फिर जिले में मची खलबली ढ्ढ बता दें कि कुछ समय पूर्व कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 /- लेवी वसूली को लेकर पूरे प्रदेश में ईडी ने दबिश दिया था जो शायद अब तक शांत नहीं हुआ है। यही कारण है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम को दोबारा कोरबा की ओर रुख करना पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय टीम के दबिश से एक ओर जहां विभागीय अधिकारी सकते में है वही ऐसा आभास लगाया जा रहा है कि क्या कोई और खनिज से संबंधित सुराग मिला है जिसके लिए टीम को दोबारा कोरबा आना पड़ा या फिर एक साधारण विजिट के तौर पर इसे देखा जाए।

Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply