जशपुरनगर,15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली पत्थर खदान में पत्थर तोडऩे बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे ब्लास्टिंग की गई थी। ब्लास्टिंग इतनी तेज थी कि पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा खदान से 1 किलोमीटर दूर खड़ी एक किशोरी के सिर पर लगी। इससे उसके सिर के चिथड़े उड़ गए। सिर से काफी मात्रा में खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि किस पत्थर खदान में यह ब्लास्टिंग हुई थी।
इस संबंध में कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि पत्थर लगने से ग्राम पंचायत खटंगा निवासी किशोरी केश्वरी बाई पिता नंदे राम 16 वर्ष की मौत की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पहुंच गई थी, अभी तक यह पता नही चल पाया है कि जिस खदान मेंब्लास्टिंग हुई है वो खदान किसका है।
बताया जा रहा है कि मयाली में पत्थर के 4 बड़े खदान हैं। पुलिस ने बताया कि मयाली के एक खदान में पत्थर तोडऩे लास्टिंग की गई थी। ब्लास्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर नाबालिग लडकी के सिर पर जाकर लग गया। इससे लडकी की मौत हो गई।
लगातार विस्फोट से मधेश्वर पहाड़ पर आ रही दरारें
मयाली के ग्रामीणों ने घटना के बाद पत्रिका को जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका केश्वरी बाई पिता नंदे राम निवासी ग्राम पंचायत खटंगा की पत्थर खदान में हुए ब्लास्टिंग की चपेट में आने की वजह से मयाली नेचर पार्क के पास मौत हो गई। इस पार्क में ही 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि खदान में हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 1 किलोमीटर दूर स्थित पार्क के पास खड़ी बच्ची के सिर पर पत्थर जाकर लगा। ग्रामीणों ने बताया कि खदान में होने वाले ब्लास्टिंग की वजह से विश्व के सबसे बड़े मधेश्वर महादेव पर्वत के उपर भी दरार आने लगी है। सलामी गुफा का मुंहाना यूं भी बंद होने के कगार पर है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …