कोरबा,@खेल में सुविधा के लिए दिव्यांग क्रिकेट खिलाडि़यों को मिलेगा किट,कलेक्टर श्री झा ने निर्देश दिया

Share


कोरबा,15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जन चौपाल आयोजित हुई जिसमें कलेक्टर संजीव झा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निराकरण किया। जन चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिन्हें कलेक्टर श्री झा ने लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनचैपाल में 153 लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगो को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। जनचैपाल में पहुंचे व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग खिलाडि़यों ने खेल में सुविधा के लिए कलेक्टर संजीव झा के समक्ष क्रिकेट किट, ट्रैक सूट की मांग की। इस मांग पर श्री झा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज कल्याण विभाग व खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिव्यांग खिलाडि़यों को आवश्यक सुविधाएं उपलध कराने के निर्देश दिए। जनचैपाल में करतला तहसील के ग्राम ढरकपुर निवासी पुष्पा महंत ने कलेक्टर संजीव झा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। माता-पिता के निधन के बाद से उसकी और उसके भाई की देखभाल बड़ी बहन कर रही है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई में परेशानी हो रही है। पुष्पा महंत के आवेदन पर कलेक्टर ने पुष्पा महंत की पढ़ाई के लिए सहयोग करने अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को निर्देश दिए। इसी तरह दर्री तहसील अंतर्गत अन्नपूर्णा विहार एचटीपीएस कॉलोनी निवासी खिलावन सिंह ने जनचैपाल में कलेक्टर के समक्ष अभिलेख दुरूस्तीकरण के लिए आवेदन किया। उसने बताया कि उसने वर्ष 2007 में उसने जमीन क्रय किया था। लेकिन रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने और रिकॉर्ड ऑनलाइन भी नहीं होने के कारण उसे काफी परेशानी हो रही है। खिलावन सिंह के आवेदन पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने दर्री तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जन चौपाल में अपर कलेक्टर कटघोरा विजेंद्र पाटले, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply