कोरबा,@भूकंप त्रासदी में लोगों की मदद के लिए संगठन अध्यक्ष अनीश मेमन ने की अपील

Share


कोरबा,15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा प्रेस क्लब में इतवारी बाजार व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष अनीश मेमन ने पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि तुर्की में आए त्रासदी में जिन लोगों को नुकसान हुआ उनकी मदद के लिए इतवारी बाजार व्यापारिक संगठन द्वारा दिनांक 16 फरवरी को सीतामढ़ी चौक से निहारिका होते हुए कोसा बाड़ी चौक तक सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से सहायता राशि की मांग की जाएगी एवं इस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से तुर्की सरकार तक भेजा जाएगा जिससे वहां के लोगों पर आए संकट को दूर करने में कुछ आर्थिक सहायता दिया जा सके ढ्ढ बता दें कि विगत दिनों तुर्की में आए भूकंप से हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई ,वही हजारों लोगों ने इस त्रासदी की चपेट में आने से बेघर हो गए है जिससे उन्हें अत्यंत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ढ्ढ इसको ध्यान में रखते हुए संगठन अध्यक्ष अनीश मेमन ने सहायता करने का बीड़ा उठाते हुए सहायता कोष में ?21000 देकर इस सहायता अभियान का शुभारंभ किया, साथ ही जिले के नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने इच्छा अनुसार सहयोग राशि प्रदान कर इस त्रासदी के चपेट में आए लोगों की सहायता करने में योगदान करें ढ्ढ उन्होंने इस दौरान इतवारी बाजार के अव्यवस्थाओं को ठीक करने की बात कही और कहा कि संगठन के बनने के बाद अब धीरे-धीरे इतवारी बाजार में जो भी आव्यवस्थाएं हैं उसको जल्द व्यवस्थित कर लिया जाएगा ढ्ढ उन्होंने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था पर कहा कि इस पर भी पुलिस एवं प्रशासन से बात कर जल्द ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के दिशा में कार्य करेंगे ढ्ढ पत्रकार वार्ता के दौरान ऑटो संघ के पूर्व अध्यक्ष आजम खान एवं संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply