?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

खडगवा,@सड़क निर्माण कार्य पर सिर्फ खानापूर्ति,करोड़ो के राशि की सडक हुई भ्रष्टाचार की शिकार

Share

  • राजेन्द्र शर्मा –
    खडगवा,15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। विभागीय अधिकारी और ठेकेदार के साठगांठ से जिलदा से कदमबहरा सडक के दो लेयर डल्यू एम एम पेवर मशीन से नहीं किया गया और साइड के इंजीनियर ने एक लेयर थिकनेस पूरा करने कि जानकारी देकर उसके पश्चात सडक पर डामरीकरण कार्य कर दिया गया है
    जबकि इस सडक की जानकारी साइड इंजीनियर मे मोबाइल के माध्यम से बताया था कि अभी सडक की जगह जगह पर थिकनेस कम है जिसे पूरा किया जा रहा है इसके पश्चात डल्यू एम एम की समाग्री दो लेयर पेवर मशीन से बिछया जाएगा इसके बाद सडक पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा जो सिर्फ थिकनेस पूरा करने के लिए ग्रेडर मशीन से सूखा गिट्टी डमफरो मे भरकर सीधे सडक पर ढेर कर दिया गया था जो इस सडक निर्माण समाग्री को विभिन्न समाग्री का मिश्रण वो भी डल्यू एम एम प्लांट से मिश्रण कर डमफरो मे भरकर लाया जाना था और पेवर मशीन से सडक पर बिछाना था जो गुडघेला नाला से सिंघत एवं जिलदा से कदमबहरा पहुंच सडक पर पेवर मशीन और डल्यू एम एम प्लांट का उपयोग नहीं किया गया है जब ठेकेदार के द्रारा जिलदा से कदमबहरा सडक पर डल्यू एम एम का प्लांट से लाकर पेवर मशीन से बिछाना बताया जा रहा है उस समय ठेकेदार का डल्यू एम एम प्लांट से डामरीकरण का डामर का मिश्रण कर रहा था और पेवर मशीन भी जिलदा से कदमबहरा सडक पर नहीं थी ये दोनों प्लांट और पेवर मशीन चिरमिरी मे डामरीकरण के कार्य कर रहे थे ठेकेदार एवं साइड इंजीनियर के द्रारा कार्य करने का सबूत और सफाई दी जा रही है तो शासन के दिशा निर्देश भी है की निर्माण कार्य की विडिओ ग्राफी फोपो ग्राफी करना है उसे प्रस्तुत कर दे जिससे सारा गुणवाा पूर्ण सडक निर्माण कार्य किया जाने का प्रमाण जनता के सामने आ जाएगा कि करोड़ों रुपये की लागत कि सडक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत के कारण सडक निर्माण कार्य पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की भेट चढ गया है?
    सथानीय ग्रामीणों ने बताया कि सडक पर कोई पेवर मशीन नहीं आई सिर्फ एक दिन दो घंटे के लिए सडक पर लाकर पेवर मशीन को शोपीस के लिए खडा किया गया था उसके बाद पेवर मशीन कहा गई पता नहीं चला ।
    लोक निर्माण विभाग अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण कार्य गुणवााविहीन होने से ठेकेदार व विभाग के मिली भगत की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त किया है।सड़क निर्माण के लिये आवश्यक गुणवाा मापदंड का खुले आम यहाँ उल्लंघन करना सपष्ट दिखाई दे रहा है। गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच मार्ग के डामरीकरण निर्माण कार्य को एमसीबी कलेक्टर महोदय के निरीक्षण के दौरान गुणवाा विहीन होने के कारण सडक निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही गिट्टी को तत्काल प्लांट से हटाने का आदेश दिया था और जाच के आदेश भी दिये थे।
    कया लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस तरह के गुणवाा विहीन एवं घटिया निर्माण कार्य कि जिम्मेदारी लेंगे की इस ठेकेदार के साथ साठगांठ कर इसके निर्माण कार्य की राशि आहरण कराने में भरपूर सहयोग करेंगे?
    शिकायत कर्ता ने छाीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री जी से गुडघेला नाला से सिंघत एवं जिलदा से कदमबहरा की सडक निर्माण कार्य की राशि का भुगतान रोका जाए पहले इस सडक की ठेकेदार के मापदंडों गुणवाा अनुपात का पालन कर निर्माण कार्य कि जाच शिकायत कर्ता के समक्ष सडक निर्माण कार्य कि विडिओ ग्राफी फोटोग्राफी सेमपल टेस्ट की जाच कराया जाए जिससे सडक की गुणवाा विहीन है कि नहीं ये सपष्ट हो सके ?
    छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के सपनों को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार की बलि चढने मे कोई कोरकसर नहीं छोड रहे हैं उनके आदेश एवं निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।मुख्यमंत्री जी ने छाीसगढ़ की जनता को सुगम सडक की सौगात देने के लिए कुछ दिनों पूर्व ही अधिकारियों को कान्फ्रेंस के माध्यम से सडको के निर्माण कार्य की गुणवाा पर विशेष ध्यान रखने की एवं किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कार्रवाई की जाने के आदेश और निर्देश दिए गए थे उसके बाद भी विभागीय अधिकारीओ के द्रारा गुणवाा विहीन सडको का निर्माण कार्य धडल्ले से कराया जा रहा है?

Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply