बैकुण्ठपुर,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ के विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक बैकुंठपुर से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ केंद्र में पदस्थ सभी कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय ऐच्छिक अवकाश पर रहेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आव्हान पर और जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल के मार्गदर्शन पर हम सभी कर्मचारी अधिकारी एक दिन का ऐच्छिक अवकाश लेकर शासन का ध्यान अपनी विभिन्न मांगों की ओर आकर्षित करेंगे। इस ऐच्छिक अवकाश में चतुर्थ श्रेणी से लेकर तृतीय श्रेणी सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। एक्छिक अवकाश में जाने से स्वास्थ व्यवस्था चरमरा जायेगी। जिससे हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीजों और आने वाले ओपीडी मरीजों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के द्वारा आज सभी कर्मचारी अधिकारी के सामूहिक अवकाश पत्र को खंड चिकित्सा अधिकारी सीएचसी पटना डॉ बलवंत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के समय, प्रांतीय संगठन सचिव रामा शंकर साहू, ब्लॉक नर्सिंग अध्यक्ष कांछी मिंज,अनुराधा कुशवाहा, सचिव वीरेंद्र साहू,पंकज सिंह,दीपक पाण्डेय,संजय कुर्रे, प्रशांत गौतम उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …