कोरबा,@रेत घाट बंद होने के बावजूद धड़ल्ले से किया जा रहा रेत की अफरा-तफरी

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रेत घाट बंद होने के बावजूद कोरबा शहर में खुलेआम रेत का परिवहन किया जा रहा है । घाट बंद होने के बाद भी शासकीय और अशासकीय निर्माण के कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं । जब शहर के अंदर रेत घाट बंद है तो, किस घाट से रेत निकाल कर शहर के अंदर उसका परिवहन किया जा रहा है ? खनिज विभाग के अधिकारी का कहना है कि कुछ लोगों को रेत का भंडारण की अनुमति दी गई है जब रेत घाट बंद है तो रेत का परिवहन एवं रेत का भंडारण कैसे किया जा रहा है । इस विषय को लेकर संबंधित अधिकारी से पूछने पर उनका कहना है कि लगातार अवैध परिवहन पर कार्यवाही किया जा रहा है पर वह शहर के अंदर दिख नहीं रहा और जो कार्यवाही हो रहा है वह शहर के बाहरी क्षेत्रों में परिवहन करते की जा रही है । यह कि, कोरबा शहर के अंदर दिन भर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा जो लोगों को तो दिख रहा पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शायद नहीं दिख रहा यढ्ढ देखना नहीं चाह रहे है जिससे कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । नई रेत खदान के बारे में पूछे जाने पर जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने कहा के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को पांच रेत खदान दे दिया गया है जबकि शहरी क्षेत्रों में जल्द नगर निगम को रेत खदानों का परिचालन करने के लिए दे दिया जाएगा, जिसके बाद ग्राम पंचायतों के द्वारा रेत का उत्खनन एवं नगर निगम क्षेत्र में निगम द्वारा रेत का उत्खनन कराया जाएगा ढ्ढ अवैध रेत उत्खनन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर कार्यवाही की जा रही है अब देखना यह होगा की की यदि कार्यवाही हो रही है तो किस पर हो रही और वह कार्यवाही दिख क्यों नहीं रहा है ?

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply