नई दिल्ली@अब लंबी वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत

Share


नई दिल्ली ,14 फ रवरी 2023 (ए)।ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से छुटकारा पाने के लिए भारतीय रेलवे ने नया स्कीम निकाला है। त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में सफर करना चुनौती से कम नहीं होता है। फिलहाल 8 मार्च को होली का त्यौहार है। त्यौहारी सीजन में बाहर से लोग आते हैं। इस कारण से ट्रेनों में भीड़ की स्थिति निर्मित होती है। वहीं एआई संचालित कार्यक्रम ने पहली बार 200 से अधिक ट्रेनों में खाली बर्थ इस तरह से आवंटित की है कि कम लोगों को बिना कन्फर्म टिकट के वापस लौटना पड़ा। परिणामस्वरूप इन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में कमी देखी गई है।
यह परियोजना पिछले दो वर्षों से काम पर है, जिसमें एआई को पिछले कुछ वर्षों के टिकट बुकिंग डेटा और रुझानों को सिखाया गया है, जिससे सही टिकट कॉम्बिनेशन बन जाए और वेटिंग लिस्ट कम रहे।
रेलवे के इन-हाउस सॉफ्टवेयर आर्म सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स द्वारा अक मॉड्यूल बनाया गया है और इसे आइडियल ट्रेन प्रोफाइल कहा जाता है। इस तरह की जानकारी दी गई थी कि कैसे लाखों यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक किए, कौन से मूल-गंतव्य जोड़े हिट थे और जो वर्ष के किस समय फ्लॉप रहे, यात्रा के किस हिस्से के लिए कौन सी सीटें खाली रहीं आदि।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply