नई दिल्ली@डीजेबी में 20 करोड़ रुपये के गबन में 3 गिरफ्तार : एसीबी

Share


नई दिल्ली ,14 फ रवरी 2023 (ए)। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के 20 करोड़ रुपये के गबन के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ऑरम ई-पेमेंट के मालिक राजेंद्रन कीझेदथ नायर, ऑरम ई-पेमेंट के सीएफओ गोपी कुमार केडिया और ऑरम ई-पेमेंट के अतिरिक्त निदेशक अभिलाष वासुकुट्टन पिल्लई के रूप में हुई है।
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह कदम सतर्कता विभाग, डीजेबी द्वारा की गई जांच के बाद आया, जिसमें 20 करोड़ रुपये के धन के गबन का खुलासा हुआ। संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने कहा, डीजेबी ने अपने उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में सुविधा प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेशन बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) को अपने कार्यालयों में विभिन्न स्थानों पर ऑटोमोटिव बिल भुगतान संग्रह मशीन स्थापित करने का काम सौंपा था।
संयुक्त सीपी ने कहा, बैंक ने इस अनुबंध को फ्रेश पे आईटी सॉल्यूशंस को दे दिया, जिसने इसे ऑरम ई-पेमेंट्स को दे दिया। अनुबंध 10 अक्टूबर, 2019 तक था, हालांकि ऑरम ई-पेमेंट्स ने मार्च 2020 तक राशि एकत्र की।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply