अम्बिकापुर, 14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। मैनपाट महोत्सव में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विषेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के बीच मंगलवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट के मैदान में तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया। लक्ष्य पर सटीक निषाना साधते हुए मैनपाट के पहाड़ी कोरवा विफनाथ ने तीरंदाजी स्पर्धा का विजेता बना। द्वितीय पर बिरना एवं तृतीय रामसिंह रहे।
विषेष पिछड़ी जनजाति तीरंदाजी प्रतियोगिता में मैनपाट, बतौली, सीतापुर एवं लुण्ड्रा के विषेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के करीब 106 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और तीरंदाजी में जौहर दिखाया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंषी, अनुसंधान अधिकारी श्री डीपी नागेष सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
