अंबिकापुर,@कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया वेलेंटाइन-डे

Share


अंबिकापुर,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 14 फरवरी मंगलवार को वेलेंटाइन-डे मनाया गया। शहर के पार्कों सहित अन्य स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर रही। वहीं हिन्दू संगठन बजरंग दल का भी कड़ी निगरानी रहा। बजरंग दल द्वारा रैली की शक्ल में शहर के पार्कों के आसपास भ्रमण करते नहर है। ऐसे में प्रेमी युगलों ने टॉकिज, होटल व अन्य एकांत जगहों में अपना वक्त बिताया। प्यार का इजहार करने का त्योहार वेलेंटाइन-डे मंगलवार को पुलिस के कड़े पहरे के बीच मनाया गया। शहर के सभी पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक-युवतियां सुबह से ही पार्क में घूमते नजर आए। इसके साथ ही कई प्रेमी युगलों ने होटलों में खाने की टेबल पर वक्त बिताया तो कुछ युवाओं ने टॉकिज में मूवी का आनंद लेकर वेलेंटाइन डे मनाया। पुलिस के पहरे को देखते हुए कुछ पार्कों से लौट गए और अन्य जगह जाकर वेलेंटाइन डे मनाया। संजय पार्क, वाटर पार्क, ऑक्सीजन पार्क, कचरा पार्क सहित शहर के टॉकिजों के बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा। वेलेंटाइन डे को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है। इस वर्ष भी वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल की विशेष निगरानी रही। बजरंग दल के पदाधिकारियां व कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न पार्कों, टॉकिजों में भ्रमण करते नजर आए।प्यार का इजहार करने का त्योहार वेलेंटाइन-डे प्रेमी जोड़ों के लिए बेसबरी से इंतजार रहता है। लोगों ने गुलाब का फूल, पुष्प गुच्छा, आकर्षक गिफ्ट देकर प्रेम का इजहार किया। इस लिए शहर में गुलाब फूल की बिक्री खुब हुई। फूल व्यवसायियों ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply