सूरजपुर@हडताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने निकाली रैली किया सड़क जाम

Share


6 सूत्रीय मांग को लेकर 2 फरवरी से कर रही हड़ताल

सूरजपुर,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। पिछले दस दिनों से हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ ने आज एक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के सामने बीच सड़क में धरने पर बैठ गई जिससे करीब एक घण्टे से अधिक समय तक एनएच जाम रहा।6 सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बीते 2 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सोमवार को हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने रंगमंच मैदान से रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुँची जहाँ कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हड़तालियों के सड़क पर बैठ जाने से घंटो सड़क जाम ओर सड़क के दोनों ओर गाडि़यों की कतार लग गई थी जिससे लोग परेशान रहे। हड़ताल फिलहाल जारी रहने के आसार है। इनकी मांगे है किआंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय किए जाने तक सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक पर बैठाए और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिया जाय।आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर शत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नति दिया जाय एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाय।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्रायमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन दिया जाय।मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं आगनबाड़ी कार्यकर्ता के बराबर समान काम का समान वेतन दिया जावे एवं कैश कार्यकर्ताओं को आंगनबाडी कार्यकर्ता पद परसमाहित किया जाय।आंगनबाडी कार्यकताओं को 5 लाख रूपये एवं सहायिकाओं को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दिया जाय और मासिक पेंशन, ग्रेच्यूटी व समूह बीमा योजना लागू किया जाय।प्रदेश स्तर में आगंनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदो को तत्काल भरा जाय और पोषण ट्रेक और अन्य कार्य के लिये जब तक मोबाइल नेट चार्ज नही दिया जाता तब तक मोबाईल पे कार्य का दबाव न दिया जाए।
भाजपा नेताओं ने किया समर्थन
भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर दिया समर्थन दिया ओर कहा कि हम आंगनबाड़ी की बहनों के साथ हैं और इनकी मांगों का समर्थन करते हैं।प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा अपने घोषणापत्र में 10 दिनों के अंदर आंगनबाड़ी बहनों को नर्सरी शिक्षक के रूप में पदोन्नत करने एवं उन्हें कलेक्टर दर से भुगतान करने का घोषणा गंगा जल लेकर की थी परंतु 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्यकर्ताओं के लगातार मांग पर भी यह सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है इस सरकार को जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ झूठे वादे करके साा में आई कांग्रेस छाीसगढ़ को लूटने का काम कर रही है। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शांति सिंह मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज साहू मंडल महामंत्री आनंद सोनी स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू देवांगन युवा मोर्चा महामंत्री संस्कार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply