अम्बिकापुर,@तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आगाज आज

Share

  • सामूहिक विवाह में 370 जोड़े बांधेंगे परिणय सूत्र में
  • विभागीय स्टॉलों से मिलेगी शासन की योजनाओं की जानकारी
  • मेला,कुश्ती,एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी धूम

अम्बिकापुर,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 14 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे से कमलेश्वपुर के रोपाखार जलाशय के समीप होगा। जिले के प्रभारी एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, सीजीएमएससी के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, श्री पारसनाथ राजवाड़े, श्री यूडी मिंज, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक डॉ विनय जायसवाल, श्री खेलसाय सिंह, श्री वृहस्पत सिंह, श्री गुलाब कमरों, श्री रामपुकार सिंह, श्री विनय भगत, छाीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छाीसगढ़ स्थानीय आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, महापौर डॉ अजय तिर्की, अपेक्स बैंक के संचालक श्री अजय बंसल, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य श्री इरफान सिद्दीकी, राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव, तेल घानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, राज्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य श्री अरविंद गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराकी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, राज्य कर्मकार मंडल के सदस्य श्री अनिल सिंह, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री अमृत टोप्पो, जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला खेस्स, जनपद सदस्य श्रीमती आशा अटल यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री सुनील बखला, जनपद सदस्य श्रीमती अनिता नागेश्वर यादव एवं सरपंच श्रीमती सविता मांझी होंगे।
शुभारभ अवसर पर 78 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इसमे 5 करोड़ रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण एवं 73 करोड़ रुपये के 13 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 370 जोड़े विवाह सूत्र में बांधेंगे जिन्हें अतिथियों के द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी जाएगी।
विभागीय स्टॉल से मिलेगी जानकारी- महोत्सव में कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, अन्तयावसायी, नगर निगम, आदिम जाति कल्याण विभाग, रेशम, वन विभाग, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही विधिक सेवा व विगत चार वर्षी में विभागीय उपलçधयों की फ़ोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इन स्टालों में लोगां को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
मनोरंजन होगी भरपूर- मैनपाट आने वाले सैलानियो को विभिन्न पर्यटन पॉइंट में भ्रमण का आनंद तो मिलेगा ही महोत्सव में उनकी मनोरंजन भी भरपूर होगी। महोत्सव स्थल पर मेले में कई तरह के झूले, फ़ूड कोर्ट, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कुश्ती व सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों का नहीं लुत्फ उठा सकेंगे।
यहां होगी वाहन पार्किंग- 4 पहिया एवं 2 पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हांकित किया गया है। व्हीव्हीआईपी पार्किंग मुख्य मंच के पीछे, देव होटल के पीछे, तिबती होटल के पास एवं शैला चौक के पास बनाए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply