कोरबा,@पुलिस कप्तान ने पुलिस विभाग में किया फेरबदल

Share


निरीक्षक सनत सोनवानी को मिला सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार

कोरबा,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने अपनी स्थापना के बाद तबादले की पहली सूची जारी कि है। उन्होंने अपराधों के निराकरण के लिए तकनीकी तौर पर काम करने वाली सायबर सेल की लगभग पूरी टीम को बदल दिया है। बाल्को थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को सायबर सेल का प्रभारी पूर्व में बनाया गया था। कप्तान उदय किरण ने फेरबदल करते हुए उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को सायबर सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है साथ ही सायबर की टीम को बदलकर एएसआई अजय सिंह के अलावा आरक्षक गंगाराम डांडे, बिपिन बिहारी नायक, आशीष साहू, विरेंद्र पटेल, विकास कोसले, योगेश राजपूत को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर एएसआई राकेश सिंह के साथ-साथ प्रधान आरक्षक राम कुमार पांडेय, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, चक्रधर राठौर, राजेश कंवर, आरक्षक सुशील यादव, रितेश कुमार शर्मा को सायबर सेल में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा निरीक्षक आशीष सिंह को लेमरू से रक्षित केंद्र भेजकर एसआई कृष्णा साहू को सर्वमङ्गला से लेमरू थाना का प्रभारी बनाए गए है। मोरगा चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी को सर्वमङ्गला पुलिस सहायता केंद्र वापस लाया गया है। एएसआई अश्वनी निरंकारी मोरगा चौकी संभालेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply