उदयपुर@उदयपुर सेंट्रल जेल की तलाशी में 06 मोबाइल व कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद

Share


भनक लगते ही कैदियों ने टॉयलेट में बहा दिए थे मोबाइल
उदयपुर,13 फ रवरी2023 (ए)। जिला पुलिस ने सेंट्रल जेल में अकस्मात छापामारी कर तलाशी में 06 मोबाइल व अन्य कई आपत्ति जनक चीजें बरामद की है। पुलिस की भनक लगते ही कैदियों ने अपने मोबाइल टॉयलेट में बहा दिए थे। पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि केन्द्रीय कारागृह, उदयपुर के बेरिक नम्बर 14 में निरूद्ध शातिर बदमाश दिलीप नाथ जेल में मोबाइल का उपयोग करता है। वह कई दिनो से अपने साथियो से मोबाइल से बात कर आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है।
इस सूचना पर एसपी विकास शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एव अनुसंधान प्रकोष्ठ मनजीत सिंह, थानाधिकारी भुपालपुरा हनवंत सिंह सौढा, थानाधिकारी अम्बामाता रवीन्द्र चारण, थानाधिकारी नाई श्याम सिंह रत्नू व थानाधिकारी सुखेर संजय शर्मा की एक विशेष टीम का गठन कर सेंट्रल जेल की औचक तलाशी हेतु रवाना किया गया।
उप महानिरीक्षक जेल कैलाश त्रिवेदी के निर्देशन में विधिवत रूप से पुलिस टीम ने केन्द्रीय कारागृह उदयपुर में तलाशी प्रारम्भ की। जेल में प्रवेश करने के बाद बैरिक नम्बर 14 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैरिक के रोशनदान की सलाखों के नीचे की तरफ 02 पेन ड्राईव, तीन लाईटर, काले रंग का एक ईयरफोन, काले रंग का एक चार्जर, मोबाइल नम्बर लिखी कुल 12 पर्चियां मिली।
आसूचना में यह सामने आया की बेरिक नम्बर 14 के कुछ कैदियों ने चैकिंग से बचने के लिए कुछ मोबाइल बैरिक में बने टॉयलेट में बहा दिये है। इस बेरिक के अन्दर बने टॉयलेट के अन्दर से बाहर की तरफ निकल रहे पाईप को तोडकर उसकी तलाशी ली गई तो कुल 06 मोबाइल मिले। टीम द्वारा इन्हें जब्त कर थाना सूरजपोल पर प्रकरण दर्ज करवाया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply