सूरजपुर@बिहारपुर में फिर बाघ की धमक, लुल गांव में दिखा बाघ,दहशत

Share

सूरजपुर,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। पड़ोसी कोरिया जिले में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ की धमक से बिहारपुर चांदनी के लोग एक बार फिर दहशत में है।करीब एक माह पूर्व ग्राम नवाटोला में बाघ की धमक हुई थी तब बकरियों को अपना शिकार बनाया था उसके बाद वापस लौट गया था लेकिन कल दिन में ग्राम लुल में अचानक बाघ पहुँच गया और बाघ की चपेट में आने से एक आठ साल की बच्ची बच गई।बताया गया है कि रविवार को घर के सामने पूर्व सरपंच तेजबली की 8 वर्ष की पुत्री खेल रही थी कि इसी दौरान बाघ की चिंगाड से समूचा इलाका दहल गया और आनन फानन में बच्ची को घर के अंदर किया तथा गांव वालों ने हल्ला बोल कर बाघ को रिहायशी बस्ती से दूर जाने को विवश किया।मगर गांव के आसपास बाघ की धमक से एक बार फिर समूचे इलाके के लोग दहशत में है।इसकी सूचना गुरु घासीदास उद्यान व फारेस्ट कर्मियों को दी गई है। ताकि सुरक्षा के लिहाज से समुचित कदम उठाया जा सके।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply