सूरजपुर,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम शिवप्रसादनगर के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर रेलवे स्टेशन के विस्तार व मूलभूत सुविधा उपलध कराने व रेलों के स्टापेज शुरू करने की मांग की है।ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, रेल मंत्री, सांसद सरगुजा, विधायक भटगांव को भी दिया है।ज्ञापन में शिवप्रसाद नगर रेल्वे स्टेशन को मूलभूत सुविधाओ के साथ संचालित करने की मांग की गई। उसके साथ ही दुर्ग से अंबिकापुर, अंबिकापुर से दुर्ग चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को शिवप्रसाद नगर रेल्वे स्टेशन में पुन: रोकने की मांग क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा किया। कोरोना काल के समय से एक्सप्रेस ट्रेन को इस स्टेशन में नही रोका जा रहा है।। इस स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ो यात्री यात्रा करतें हैं। इसमें भैयाथान,ओडगी, रामनुजनगर विकासखंड के साथ ही,ओडगी से लगे मध्यप्रदेश के सिंगरौली के लोग भी इस स्टेशन से यात्रा करतें हैं। कई ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।इसमें सत्या सिंह करौंदामुंडा सरपंच, मंत्रीलाल काशी, विवेक, चौरसिया,वसीम अकरम, अशोक पैकर, योगेश सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश्वर सिंह,अभिषेक मरावी, योगेश सिंह, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्या सिंह, संजय पैकरा, रवींद्र पैकरा, उजित पैकरा, शिव सिंह, सुनील सिंह,अरविंद कांशी एवं अन्य ग्रामीण थे।
